चंबा में हादसे की शिकार होने से बाल-बाल बची एचआरटीसी बस

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चंबा-साच मार्ग पर गुगांह मोड़ के समीप एक एचआरटीसी बस पीपल के पेड़ के साथ टकराई हुई है। इस हादसे के दौरान बस में करीब 24 यात्री सवार थे। गनीमत यह रही कि चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से टल गया हुआ है। बताया जा रहा है कि एचआरटीस बस का एक्सल टूटने के कारण यह हादसा पेश आया हुआ है। चालक ने एक्सल टूटते ही बस को पीपल के पेड़ के साथ लगा दिया।

जिसस बड़ा हादसा होने से टल गया हुआ है। बस अपने रूट के मुताबिक साच से वापस बस अड्डा चम्बा आ रही थी। जैसे गुगांह मोड़ के समीप पहुंची तो जोर से आवाज होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके चलते बस में बैठे यात्रियों की सांसें अटक गईं। यात्रियों ने बताया कि यह मोड़ काफी तंग है। यहां अक्सर हादसा होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ को चौड़ा किया जाए ताकि यहां हादसे न हो सकें। आरएम चम्बा राजन जम्वाल ने बताया कि इस बारे सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वर्कशॉप से कर्मचारी मौके पर भेजे गए। बस की मुरम्मत करवा दी गई है।

