Third Eye Today News

चंबा में भूस्खलन, अचानक ढह गया घर; नवविवाहित दंपती की मौ..त

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश एक और परिवार पर कहर बनकर टूटी। चंबा जिला के मैहला उपमंडल की ग्राम पंचायत चड़ी के गांव सूताह में तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच भूस्खलन की एक दर्दनाक घटना में एक नवविवाहित दंपती की जान चली गई। पहाड़ी से आई विशाल चट्टान और बारिश के सैलाब ने उस घर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, जहां यह नवविवाहित जोड़ा सोया हुआ था।

इस घटना में बेटी पल्लवीऔर उसके पति सनी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पल्लवी करीब 5 दिन पहले मायके आई थी, और सनी सोमवार को ही उसे वापस ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था। लेकिन किसे पता था कि यह मिलन आखिरी बार होगा।

पल्लवी और सनी की शादी अभी मात्र 5 महीने पहले ही बड़े हर्षोल्लास से हुई थी। घर में नई बहू और दामाद की आमद ने परिवार में रौनक ला दी थी। लेकिन बारिश की एक रात ने सबकुछ उजाड़ दिया। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। घर के मालिक संजू का आशियाना पूरी तरह मिट्टी में मिल गया।

घटना के वक्त दोनों गहरी नींद में थे। बाहर तेज बारिश हो रही थी। तभी अचानक एक तेज गड़गड़ाहट के साथ पहाड़ी से चट्टान और पानी का बहाव मकान पर आ गिरा। पूरा घर मलबे में दब गया। गांववालों ने जब सुबह यह दृश्य देखा तो हर आंख नम हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को मलबे से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।

इस दर्दनाक हादसे ने गांव के हर व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया है। जो घर कल तक खुशियों से भरा था, आज वहां सिर्फ मातम और खामोशी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र को आपदा संभावित घोषित कर आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक