चंबा में एक हत्या का मामला सामने आया है। मामला चंबा के उपमंडल सलूणी के भांदल पंचायत का है। जहां पर जम्मू के एक व्यक्ति की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के दामाद ने अपने ससुर को ढांक से धक्का देकर सियूल नदी में गिराकर मौत के घाट उत्तारा हुआ है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।