चंबा में दर्दनाक हादसा: ओडरा खड्ड में नहाते समय डूबे दो युवक, तलाश जारी
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवक ओडरा खड्ड में डूब गए। यह घटना मंगला क्षेत्र के पास उस समय हुई जब दोनों युवक नहाने के लिए खड्ड में उतरे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक चंबा जिला के चुराह उपमंडल के चरड़ा गांव के रहने वाले थे और भद्रम में किराये के कमरे में रह रहे थे। बुधवार दोपहर वे मंगला क्षेत्र स्थित ओडरा खड्ड में नहाने के लिए गए थे। खड्ड की गहराई का सही अंदाज़ा न लगने के कारण वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
स्थानीय लोगों ने जब युवकों को डूबते देखा तो तुरंत शोर मचाकर मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुलतानपुर पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद एक युवक का शव खड्ड से निकाल लिया गया, जबकि दूसरा युवक अब भी लापता है।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बरामद किए गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही लापता युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है, जिसमें स्थानीय लोग भी पुलिस की सहायता कर रहे हैं।