चंबा में कर्फ़्यू में ढील के दौरान ये दुकानें रहेंगी खुली

आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोले जाने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त जिला चम्बा के कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों के अनुरुप पूरे जिले में कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट विवेक भाटिया ने आज बताया कि इसको लेकर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा 26 अप्रैल को जो आदेश जारी और तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है उसके तहत स्वरोजगार कमाने की सेवाओं पर आधारित इलैक्ट्रिशयन, प्लम्बर, मोटर मैकेनिक, कम्पयूटर व मोबाइल मुरम्मत, प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, कारपेन्टर और स्टेशनरी की दुकानें सभी दिन कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान खुली रहेंगी।