चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा , तीन की मौत

Spread the love

जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जहां पर एक आल्टो कार हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में तीन की मौत बताई जा रही है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह  जब अचानक लचोड़ी-भलेई मंदिर सड़क मार्ग पर एक अल्टो कार हादसे की शिकार हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि पूरी सड़क लहूलुहान हो गई है। वही अल्टो कार चकनाचूर हो गई है।

सभी मृतक जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है वही पुलिस टीम को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

वहीं मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया हुआ है। वहीं घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए मेडिकल चंबा पहुंचाया गया है। फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है बताया जा रहा है कि चारों लेबर का काम करते हैं और उक्त मार्ग पर पाइप लाइन का काम कर रहे थे।

हादसा उस समय भी आया जब चारों व्यक्ति एक अल्टो कार में सवार होकर में चोरी भिलाई मंदिर सड़क मार्ग से होकर गुजर रहे थे उसी दौरान चालक ने अल्टो कार से नियंत्रण खो दिया और कार एक सड़क से दूसरी सड़क पर पहुंच गई। हादसे के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक