चंबा /जसौरगढ़ जीरो पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान 4 किलो से अधिक चरस बरामद
नाकाबंदी के दौरान 4 किलो 214 ग्राम चरस बरामद की है। नशे की खेप 32 वर्षीय दिनेश कुमार, पुत्र सिंह, निवासी डाकघर सवाला, तहसील चुराह, जिला चंबा के कब्जे से प्राप्त हुई।
अन्वेषण इकाई (SIU) चंबा ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने जसौरगढ़ जीरो पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान 4 किलो 214 ग्राम चरस बरामद की है। नशे की खेप 32 वर्षीय दिनेश कुमार, पुत्र सिंह, निवासी डाकघर सवाला, तहसील चुराह, जिला चंबा के कब्जे से प्राप्त हुई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआईयू टीम नियमित जांच अभियान के तहत जसौरगढ़ जीरो पॉइंट पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
![]()
पुलिस द्वारा बरामद की गई चरस का वजन कुल 4 किलो 214 ग्राम है, जिसकी काला बाज़ार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को अन्य जगहों पर सप्लाई करने की योजना बना रहा था। चंबा पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। एसपी चंबा ने टीम की तत्परता और सजगता की सराहना करते हुए कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
![]()
