चंबा : चांजू में श्रमिक कॉलोनी में भीषण अग्निकांड, झुलसने से मजदूर की दर्दनाक मौ..त
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चांजू में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की श्रमिक कॉलोनी में शुक्रवार आधी रात को भीषण अग्निकांड हुआ। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। मृतक की पहचान बिंदु पुत्र धर्म चंद निवासी संगेड के रूप में हुई है। आग लगते ही श्रमिक कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की देखरेख में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।