चंबा के सलूणी बाजार में हुई आगजनी में 15 दुकाने जलकर हुई राख

जिला चंबा के सलूणी बाजार में आग भड़कने से 15 दुकानें जलकर राख हो गईं। इस आगजनी में एक घर को भी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गई है। जानकारी के अनुसार आग बीती देर रात करीब 12:30 बजे लगी। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत मौक़े पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब 3 बजे तक काबू पाया, वहीं दर्जनों दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। पुलिस की टीम मौके पर जाकर आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है। तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम नुकसान के आकलन में जुटी हुई है।



