चंबा के दानवीरों ने भेंट किए 11 लाख 31 हजार 111 रुपए की राशि के चेक
कोविड-19 के साथ लड़ाई लड़ने में समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। जिला की विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों ने उपायुक्त विवेक भाटिया को 11 लाख 31 हजार 111 रुपए की राशि के चेक भेंट किए हैं ताकि सरकार द्वारा इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने की दिशा में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों में किया जा सके। ये चेक इन दानी सज्जनों द्वारा 26 मार्च से लेकर 7अप्रैल तक की अवधि के दौरान दिए गए। उपायुक्त विवेक भाटिया ने चम्बा जिला के इन सभी दानियों का जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में उनका मदद का यह हाथ अत्यंत ही महत्वपूर्ण है और मानवीय संवेदना को भी व्यक्त करता है। ये सामुदायिक सोच और शक्ति की भी अनुकरणीय मिसाल है। उपायुक्त को चेक भेंट करने में जिला पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी ओबरॉय (51 हजार), लक्ष्मी महिला मंडल राजनगर (10 हजार ), प्रिंसिपल बट आईटीआई (1 लाख), डीएस ठाकुर अध्यक्ष जिला मार्केट कमेटी (1 लाख), राहुल ठाकुर कंदला (50 हजार), संतोष ठाकुर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष (50 हजार), जिला प्राइवेट एफिलिएटड स्कूल एसोसिएशन (1लाख व 34,400), चंबा कॉऑपरेटिव सोसायटी के सीईओ धीरज शर्मा (51हजार), सेवानिवृत्त बिजली बोर्ड कर्मचारी मोहल्ला चौंतड़ा हरीश भंडारी (1 लाख), सेवानिवृत सहायक लाइब्रेरियन रजनी भंडारी मोहल्ला चौंतड़ा (1लाख), आरती ट्रेडर्स चंबा प्रवीण महाजन (51 हजार व 5,100), पुखरी के सतपाल, मोहिंदर पाल व संजीव कुमार (11,000),पठानकोट व्हीकलएड प्राइवेट लिमिटेड चम्बा (51,000), चमेरा पावर स्टेशन चरण-1(2 लाख 50 हजार),गुरबचन सिंह भंडारी पूर्व सैनिक राजनगर ( 5,100) और राजपुरा के अशोक कुमार (11, 511) शामिल रहे।