चंबा के जोत मार्ग पर बड़ा सडक हादसा, कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत और दो घायल
जिला के चंबा-जोत मार्ग पर एक बड़ा हादसा पेश आया है। मार्ग पर स्थित बटालवा मंदिर के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई व दो घायल हैं। बताया जा रहा है कार सवार कांगड़ा से चंबा आ रहे थे। ये सभी लोग चंबा पल्यूर पंचायत के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस व लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया है व शवों को भी खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। कार काफी गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।चंबा जोत मार्ग पर सुबह करीब 6 बजे यह हादसा पेश आया है। हादसे की सूचना मिलते ही चंबा थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। चंबा से करीब 4 किलोमीटर दूर भटालवा नामक स्थान के पास मोड़ पर आल्टो कार एचपी 73-5865 दुर्घटनाग्रस्त हुई है।


