चंबा और सिरमौर में फिर बड़ा कोरोना विस्फोट, 33 नए मामले
प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा मामले में जिला चंबा में बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आए है। यहां एक साथ 23 लोग पॉज़िटिव आए है। जिनमें 13 लोग धरोग मोहल्ला और 10 लोग किहार ब्लॉक के है। किहार ब्लॉक में CISF के 8 जवान कोरोना पॉज़िटिव आए है। जिनमें तीन कांगड़ा से और बाकी बाहरी राज्य आए है। इसके अलावा एक पुलिस जवान जिसकी ट्रेवलर हिस्ट्री पांगी की है और एक ट्रेवलर कोरोना पॉज़िटिव आया है। वहीं जिला सिरमौर में 10 लोग पॉज़िटिव आए है। ये लोग पहले से पॉज़िटिव दो राजस्व अधिकारी के परिवार वाले बताए जा रहे है जिनमें दो महिलाएं और 8 पुरुष शामिल है। ये मामले पांवटा और शिलाई क्षेत्र के है।


