चंबाघाट सहित इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सोलन शहर के कुछ ईलाकों एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में 28 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत लिया गया है। इस कारण बेर पानी, बेर गांव, डीआईसी कॉलोनी, बेर की सेर, बेर खास, चम्बाघाट एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

