चंडीगढ मनाली हाईवे पर 1.54 KG चरस के साथ कार सवार तीन व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

इंदौरा में चंबा निवासी से एक किलो चरस बरामद, आरोपित गिरफ्तार - One kg charas recovered from Chamba resident in Indora accused arrested

जिला पुलिस ने कार सवार तीन व्यक्तियों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि पुलिस टीम एनएच चंडीगढ मनाली 205 पर वेटनरी अस्पताल के पास वाहनों की नियमित रूप से जांच कर रही थी। 

इसी दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही कार नंबर (HP34E-0370) को रोकने का इशारा किया। पुलिस ने कार चालक से लाइसेंस मांगा तो कार की अगली व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति घबरा गए। पुलिस के पूछने पर उन व्यक्तियों ने अपना नाम वीर नाथ निवासी लाशनी कुल्लू, नरेंद्र कुहधार कुल्लू व जुब्बु राज निवासी नरोगी शैरान कुल्लू बताया। 

कार की तलाशी लेने पर कार के डैशबोर्ड से एक किलो 54 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने इन व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक