चंडीगढ़ से पैदल हिमाचल पहुंचे दो सगे भाई, पुलिस ने पकड़े भेजे आइसोलेशन सेंटर
पुलिस ने चंडीगढ़ से पैदल पालमपुर जा रहे दो भाइयों को मंदली में पकड़कर आइसोलेशन सेंटर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पालमपुर उपमंडल के कलूर गांव के दो सगे भाई चंडीगढ़ की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। लेकिन लॉक डाउन के चलते दोनों भाई क्वार्टर में रह रहे थे। कुछ दिन रहने के बाद इनका राशन समाप्त हो गया जिसके चलते दोनों भाइयों ने पालमपुर पैदल ही पहुंचे का निर्णय लिया।
दोनों भाइयों ने बताया कि वह 2 दिन से सब्जी आदि के ट्रकों में बैठकर जिला ऊना तक पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि उनका पास नहीं बना जिसके चलते उन्हें पैदल ही अपने गांव तक पहुंचना पड़ा। मंदली के ग्रामीणों ने युवकों को पैदल आते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत युवकों को एंबुलेंस में थानाकलां अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। इन्हें पुलिस की सहायता से राधास्वामी सत्संग ब्यास के पेखूवेला केंद्र में 14 दिन आईसोलेशन के लिए भेज दिया है। उधर, थाना प्रभारी बंगाणा मनोज कौंडल ने बताया कि दोनों युवकों को 14 दिन के लिए आईसोलेशन भेज दिया है।