चंबा जिला की दूरस्थ चुराह घाटी के सरोगा गांव के शुक्र दीन और चुराह घाटी के ही थल्ली गांव के धर्मचंद ने लॉक डाऊन के बीच आस छोड़ दी थी कि उन्हें चंडीगढ़ में मिलने वाली दवाई उनके घर द्वार पर पहुंच जाएगी। लॉक डाउन के दौरान मरीजों को उनके घर द्वार पर आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां पहुंचाने को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के बाद चम्बा जिला प्रशासन ने भी जो हेल्पलाइन शुरू की थी उसके माध्यम से जिला के अनेक मरीजों को दवाइयां प्राप्त हो चुकी हैं। चुराह घाटी के धर्मचंद और शुक्रदीन की तरह अन्य मरीजों के लिए भी यह व्यवस्था किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई। 


