चंडीगढ़ रॉक गार्डन में भारी बारिश से गिरा पुराना पेड़, पर्यटक बाल-बाल बचे
चंडीगढ़ रॉक गार्डन में भारी बारिश से गिरा पुराना पेड़, पर्यटक बाल-बाल बचे
शहर की पहचान और पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण रॉक गार्डन रविवार को एक बड़े हादसे का गवाह बनते-बनते बच गया। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एक पुराना और भारी-भरकम पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद पर्यटकों की जान पर बन आई। हालांकि गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और लोग बाल-बाल बच गए।
घटना के समय का हाल
पर्यटकों के अनुसार, दोपहर के समय तेज बारिश के बीच कई परिवार और सैलानी रॉक गार्डन में घूम रहे थे। तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ एक विशाल पेड़ जड़ों सहित गिर पड़ा। पास खड़े पर्यटक चीखते हुए इधर-उधर भागे और कुछ सेकंड के भीतर ही पूरा इलाका अफरा-तफरी से भर गया।