घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा

Spread the love

घुमारवीं गांधी चौक से 100 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू हुई, जो कि कुनिहार तक जाएगी। वहीं 5 दिसंबर को कुनिहार तालाब स्टेडियम में भव्य समारोह के आयोजन के साथ यात्रा का समापन होगा। यह बात राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश से ब्राह्मण, राजपूत व बनिया समाज भाग ले रहा है। इसके साथ ही यात्रा का जगह-जगह स्वर्ण समाज द्वारा स्वागत भी किया जाएगा। इससे पहले घुमारवीं राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा रूमित ठाकुर को तलवार देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि कूनिहार तालाब स्टेडियम में एक नया इतिहास कायम होगा। इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे जोकि स्वर्ण समाज के अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज आज जागृत है। स्वर्ण समाज आज संगठित है। इसके साथ ही अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए 5 दिसंबर को अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने जातिवाद में प्रदेश को बांट दिया। परीक्षा में 90% लेने वाले बच्चे आज घर में बैठे हैं। 35 व 40 प्रतिशत लेने वाले बच्चे आज कुर्सियों पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को बदला जाएगा और स्वर्ण समाज एकत्रित होकर इस व्यवस्था को बदलेगी। ताकि जो भी नौकरियां है वो योग्यता के आधार पर मिले न कि जातिवाद के आधार पर।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने युवाओं के पैरों में जातिवाद के आरक्षण की बेड़ियां पहनाकर उन्हें कमजोर करने की कोशिश की है। 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी और स्वर्ण समाज हिमाचल प्रदेश लोकसभा के चारों सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग होगी कि हिमाचल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबको समानता का अधिकार मिलना चाहिए। इसके साथ ही यहां आरक्षण की प्रथा समाप्त होनी चाहिए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक