घुमारवीं का बेटा अनिल दत्त जोशी बना लेफ्टिनेंट कर्नल
घुमारवीं उपमंडल के पड़यालग गांव के अनिल दत्त जोशी लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए हैं। 2009 में सेना में लेफ्टिनेंट बने अनिल दत्त जोशी कारगिल, उधमपुर,दीमापुर, नागालैंड और पुणे में अपनी सेवाएं दी हैं। आपको बताते चलें कि इससे पहले इशांत जंबाल आईएएम आफिस चयनित हुए थे जो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे।
Video Player
00:00
00:00