घाटी में बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद चार आतंकी किए ढ़ेर
जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद चार आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान घायल हुआ है जिसे हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है। इस ऑपरेशन को जेएंडके पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार चारों आतंकी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीती रात घुसपैठ करके सांबा पहुंचे थे। यहां पहले से इंतजार कर रहा है इनका एक कोरियर जो ट्रक लेकर आया था वह इनको लेकर कश्मीर जाने की फिराक में था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने कहा, नगरोटा में मारे गए आतंकियों से गोला-बारूद के अलावा 11 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल, 29 ग्रेनेड, मोबाइल फोन, बंपर, पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। पिछले कुछ सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी खेप है। उन्होंने कहा, ये पहला वाक्या है जब आतंकियों से इतनी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, ऐसा लगता है कि इनके मंसूबे काफी बड़े थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर जम्मू-कश्मीर में हो रहे डीडीसी चुनाव थे। अगर आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते, तो घाटी में बड़ी तबाही हो सकती थी। लेकिन सुरक्षाबलों की नजर से बच नहीं सके। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की टीमें मौके पर तैनात हैं।