घर से स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता

राजधानी शिमला में नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों ने इस संदर्भ में ली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह करीब नौ बजे स्कूल के लिए निकली थी। शाम को वह नहीं लौटी तो आसपास संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



