घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

सदर थाना के ऊना के अंतर्गत अजनोली में एक विवाहिता का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला की पहचान मीनाक्षी पत्नी जतिंदर पाल निवासी अजनोली के तौर पर हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है। बहरहाल मीनाक्षी की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक महिला के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एएसपी विनोद कुमार का कहना है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।



