घर के समीप खेल रही 6 वर्षीय मासूम को सांप ने डसा
ऊना के गांव बड़ूही में एक 6 वर्षीय मासूम को सांप ने डस लिया। मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। मासूम बच्ची की पहचान 6 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ज्योति घर के समीप आंगन में खेल रही थी।
इसी दौरान अचानक आंगन में सांप आया और उसने ज्योति को डस लिया। जब ज्योति की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे निजी अस्पताल ले आए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि ज्योति को किसी जहरीले सांप ने डस लिया है। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया।
यहां भी जब ज्योति की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन अपनी मासूम बच्ची की बिगड़ती तबीयत को देख परिजन उसे पीजीआई चंडीगढ़ की जगह होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में ले आए। बच्ची की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।