Third Eye Today News

घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने मिलती रहेगी 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक हर महीने निशुल्क बिजली मिलती रहेगी। प्रदेश सरकार ने बिजली की कम खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली मुफ्त सप्लाई की अटकलों पर विराम लगा दिया है। सरकार ने 22 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी की नई दरें जारी कर दी हैं। राज्य विद्युत विनियामक आयोग के 15 पैसे प्रति यूनिट दाम घटाने पर सरकार ने इसी तर्ज पर सब्सिडी राशि भी कम कर दी है। ऐसे में साल 2024-25 की तर्ज पर ही दरें लागू रहेंगी।

इन उपभोक्ताओं को झटका
उधर, 300 यूनिट से अधिक खपत करने वालों को बड़ा झटका दिया है। इन उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट मिलने वाली एक रुपये की सब्सिडी को बंद कर दिया है। अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 5.90 रुपये चुकाने होंगे। मई में जारी होने वाले अप्रैल की खपत के बिल इस आधार पर आएंगे। ऊर्जा सचिव राकेश कंवर ने इस संदर्भ में बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार को पत्र भेजा है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आयोग ने इस साल 15 पैसे प्रति यूनिट तक दरें घटाई हैं। 28 मार्च को आयोग ने बिजली दरें जारी की थीं।

बिजली की दरें कम कीं
इन दरों में बिजली सब्सिडी का उल्लेख नहीं था। अब सरकार ने बोर्ड को सब्सिडी की राशि जारी करते हुए घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश में बिजली की दरें प्रति यूनिट 12 से 20 पैसे तक कम की गई हैं। घरेलू दरें 15 पैसे प्रति यूनिट, व्यावसायिक दरें 12 पैसे और छोटे, मध्यम व उद्योगों की दरें 20 पैसे तक घटाई गई हैं। बिजली के फिक्स्ड डिमांड चार्ज में भी कोई बदलाव नहीं किया है। साल 2024-25 में जो डिमांड दरें तय हुई थीं, इस वर्ष वही लागू रहेंगी।

ये रहेंगी नईं दरें

श्रेणी     

स्लैब

प्रति यूनिट टैरिफ

प्रति यूनिट सब्सिडी

लागू होने वालीं दरें

घरेलू उपभोक्ता

0-60

4.72 रुपये

4.72 रुपये

 शून्य

0-125

  5.45 रुपये

5.45 रुपये

 शून्य

126 से 300

5.90 रुपये

1.73 रुपये

 4.17 रुपये

300 से अधिक

5.90 रुपये

 शून्य

5.90 रुपये

कृषि, व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी मिलती रहेगी सब्सिड़ी
घरेलू उपभोक्ताओं की तरह प्रदेश के कृषि और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली देने के लिए सरकार सब्सिडी देगी। हालांकि इस संदर्भ में अभी कोई पत्र जारी नहीं हुआ है, लेकिन ऊर्जा विभाग अधिकारियों ने बताया कि एक-दो दिन के भीतर इन श्रेणियों के उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी से संबंधित आदेश जारी हो जाएंगे।

हिमाचल में 16,822 उपभोक्ताओं ने छोड़ी बिजली सब्सिडी
हिमाचल में अभी तक 16,822 उपभोक्ता बिजली सब्सिडी छोड़ चुके हैं। इनमें 7,508 सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और 7,836 पेंशनर हैं। इनके अलावा 1,478 उपभोक्ताओं ने भी स्वेच्छा से सब्सिडी को सरेंडर कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के संपन्न लोगों से अपनी स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस विधायक और कई उच्च अधिकारी भी सब्सिडी छोड़ चुके हैं। इनके अलावा सरकार ने क्लास वन और टू स्तर के अधिकारियाें को मिलने वाली सब्सिडी को भी बंद कर दिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक