जनपद के दोहरा नाला स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा में 35 लाख रुपये के गड़बड़झाले का मामला सामने है। मामले में बैंक के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस कथित हेराफेरी का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस शाखा का बैंक मैनेजर ऑनलाईन जुआ खेलता था और ग्राहकों के खाते से निकाला गया यह पैसा उक्त मैनेजर ने जुए में उड़ा दिया है।