ग्राम पंचायत रौड़ी, कोट, मंधाला, ढकरियाणा तथा चम्मो में 569 रोगियों की एनीमिया जांच
आयुष विभाग द्वारा आज सोलन जिला के धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रौड़ी, कोट, मंधाला तथा ढकरियाणा में उपस्थित जनसमूह को एनीमिया के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 569 रोगियों की एनीमिया जांच की गई। ग्राम पंचायत रौड़ी में 183, ग्राम पंचायत कोट में 153, ग्राम पंचायत मंधाला में 68, ग्राम पंचायत ढकरियाणा में 91 तथा ग्राम पंचायत चम्मो में 74 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच में जिन रोगियों का हीमोग्लोबिन स्तर बहुत कम पाया गया, उन्हें पूरी जांच के लिए परामर्श दिया गया।