ग्राम पंचायत बढलग की डाकरा से च्यावनी को जोड़ने वाली सड़क धंसी, लोग परेशान
कसौली तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बढ़लग की डाकरा से च्यावनी को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन से धंस गई है। भारी वर्षा के बाद उत्पन्न इस स्थिति के चलते सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई हैं भारी मलबा सड़क पर आ गया है जिससे पूरी तरह से बंद हो गया है।
इस कारण पंचायत के आसपास के गांव को लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर साल बरसात में इस स्थान पर भूस्खलन होने से सड़क धंसती रहती है। लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाली के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्थान पर सुरक्षा दीवार भी लगाई गई थी। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी है सड़क के धंसने और भारी मलबा आने के कारण यातायात बंद हो गया। इस कारण हजारों ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं। इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
सड़क पर पानी की निकासी के लिए विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध भी नहीं किये गये हैं। जिसके कारण बरसात में सडक धंस रही है। लोगों ने बुधवार को 4 बजे विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जाएं।