ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी किए नियुक्त – रोहित जम्वाल
बिलासपुर:- जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रोहित जम्वाल (भा0प्र0से0) ने हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पंचयाती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन, 2020 के सफल संचालन हेतू अधिकारियों को विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी मतगणना हेतू आवश्यक अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त करने तथा चुनावों के सुचारू संचालन के लिए अन्य सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के लिए पूर्णतः अधिकृत होंगे।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड सदर की समस्त 49 ग्राम पंचायतों के लिए खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड सदर रिटर्निंग अधिकारी होंगे। इसी प्रकार विकास खण्ड घुमारवीं की समस्त 59 ग्राम पंचायतों के लिए खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड घुमारवीं रिटर्निंग अधिकारी होंगे, विकास खण्ड झण्डूता की समस्त 42 ग्राम पंचायतों के लिए खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड झण्डूता रिटर्निंग अधिकारी होंगे तथा विकास खण्ड श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट की समस्त 26 ग्राम पंचायतों के लिए खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड श्री नैना देवी जी रिटर्निंग अधिकारी होंगे।