गौशाला में महिला और पुरुष का शव मिलने से हड़कंप
पुलिस थाना चंबा के तहत आने वाले ग्राम पंचायत सराहन के बग्गा गांव के एक महिला और पुरुष के संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ है। दोनों का शव सोट नामक स्थान पर स्थित गोशाला में मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम एसपी चंबा डॉ. मोनिका की अगुआई में घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय राकेश निवासी संगेरा की माता बुधवार सुबह गौशाला में मवेशियों के लिए चारा डालने गईं, जैसे ही वह वहां पहुंची तो दंग रह गईं। राकेश का शव गोशाला में फंदे पर लटका हुआ था। इसके अलावा 31 वर्षीय चंपा देवी निवासी मढरूईं जमीन पर चित पड़ी हुई थी। जिसके बाद उन्होनें ग्रामीणों को सूचित किया। बताया जा रहा है कि चंपा देवी के सिर पर चोट के निशान भी हैं। वही एसपी चंबा डॉ. मोनिका का कहना है मामले की छानबीन चल रही है। छानबीन पूरी करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।




