इस दुख की घड़ी मे कोई भुखा ना सोए हर व्यक्ति अपने हिसाब से जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है । सोलन मे काफी समय से रह रहे राजयस्थान निवासी गोपेश बारोटिया अकेले ही सभी को खाना बांट रहे है । थर्ड आई से बातचीत मे उन्होने बताया कि अपने सामर्थ्य से वो जितना हो सकता है उतनी लोगो की सहायता कर रहे है । यही नहीं वो बेजुबान जानवरों को भी खाना दे रहे है । अभी तक वो 100 से ज्यादा लोगो को राशन दे चुके है व आज उन्होने क्लीन व बाई पास मे राशन बांटा । उन्होने लोगो से अपील की वो इस दुख की घड़ी मे सबका सहयोग करे । Third Eye Today भी अपनी तरफ से इस मुहिम मे जुटा हुआ है व आप सबसे भी इस घड़ी मे सबके सहयोग की उम्मीद है । हालांकि प्रशासन भी इसमे अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है ।






