Third Eye Today News

गोपाल राणा का अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स के लिए भारतीय कबड्डी टीम में चयन

Spread the love

 केरल में चल रही राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले दुर्गम गांव धिराइना (नैनीधार) के गोपाल राणा का चयन अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स के लिए भारतीय कबड्डी टीम में हुआ है।

 गोपाल राणा डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड चैंपियन दी ग्रेट खली उर्फ़ दलीप सिंह राणा के गांव से सम्बन्ध रखते है। गोपाल राणा ने केरल में चल रही राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में हिमाचल की कबड्डी टीम खिलाड़ी के तौर पर फाइनल मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 14 पॉइंट्स लिए थे। जिसके कारण वो चयनकर्ता की नज़र में आकर्षण का केंद्र बने तथा उनका चयन राष्ट्रीय कबड्डी टीम में हुआ है।

गोपाल राणा पेशे से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट में एसएमसी जीआईए पॉलिसी के तहत बतौर डीपीई कार्यरत है। उनकी कबड्डी में बचपन से ही रूचि रही है। जापान जाने वाली भारतीय कबड्डी टीम में गोपाल राणा का चयन होने से धीराईना गांव और पूरे शिलाई क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।

 गोपाल राणा ने बताया कि राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयनित होने पर वह अपने आपको काफी सौभाग्यशाली मान रहे है। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए अपने परिवार के सदस्यों और रोनहाट स्कूल स्टाफ सहित इलाके के उन सभी लोगों को श्रेय दिया है। जिन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन और सहयोग करके उन्हें इस मुक़ाम तक पहुंचने में मदद की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक