गैस्ट हाऊस के बैड पर मिली दो युवकों की लाश
जिला मुख्यालय कुल्लू के लोअर ढालपुर में एक गैस्ट हाऊस में कोयले की गैस से दो युवकों की मौत हो गई। सुबह के समय भीतर से दरवाजा बंद पाए जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जब भीतर से कमरे का दरवाजा बंद पाया तो बाथरूम की खिड़की से अंदर प्रवेश किया। इस दौरान कमरे में डबलबेड पर दो लाशें पाई गई। कमरे में कोयले की अंगीठी भी मिली है। माना जा रहा है कि कोयले की गैस से युवकों की मौत हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान तारा चंद निवासी चामुंडा नगर कुल्लू और अजय कुमार निवासी लोअर ढालपुर कुल्लू के रूप में हुई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है।


