गेस्ट हाउस में रात बिताने ठहरे व्यक्ति की संदिग्ध मौत, हत्या का मामला दर्ज

जिला शिमला के ठियोग में एक निजी गेस्ट हाउस एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ठियोग पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार नेरवा निवासी बलवीर चौहान शनिवार की रात ठियोग के गुरु नानक लॉज में ठहरा था। वहीं मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दी है कि गेस्ट हाऊस के स्टाफ ने रात 1 बजे मोबाईल पर फोन कर सूचित किया कि उसका भाई गेस्ट हाऊस की छत से कूदकर जख्मी हुआ है और आईजीएमसी में उसने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक गेस्ट हाउस की सीसीटीवी में उसका भाई सीढ़ियों की तरफ भागता दिख रहा है और दो लोग उसके पीछे थे। अनिल चौहान ने आशंका जताई है कि गेस्ट हाउस के मालिक और मैनेजर ने मिलकर उसके भाई को मौत के घाट उतारा है। वहीं मामले को लेकर ठियोग के डीएसपी कुलविंद्र ने बताया कि इस सम्बंध में आईपीसी की धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दे मामले को लेकर पुलिस की तफ़्तिश जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।



