गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘फ्लेमिंगो – इंग्लिश कोर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी सोलन स्कूल में ‘फ्लेमिंगो – इंग्लिश कोर (सीनियर सेकेंडरी)’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।
दिनांक 12 एवं 13 जुलाई, 2025 को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में सी. बी.एस. ई. सी. ओ. ई. पंचकूला द्वारा “English Core (Senior Secondary)” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यशाला का शुभारंभ गुरुकुल की पारंपरिक परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन से हुआ, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ।

विद्यालय परिवार की ओर से संसाधन विशेषज्ञों का हृदय से स्वागत किया गया:
डॉ. हरनीत सिंह – प्रधानाचार्या डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, परवाणू जो कि
वर्तमान में डी. ए. वी. सोलन एवं सिरमौर क्षेत्र की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी हैं।
सुश्री मोनिका मान, मैक्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स (असंध, करनाल) में शैक्षणिक सलाहकार सह निदेशक (शैक्षणिक कार्यों), स्वतंत्र शिक्षक-प्रशिक्षक तथा सरकारी संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यशालाओं का स्वतंत्र रूप से संचालन करती हैं।
इस कार्यशाला में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सहभागिता निभाई, जिससे सत्र की सार्थकता और भी बढ़ गई।
इस कार्यशाला में सी. ओ. ई. पंचकूला के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यशाला का वातावरण अत्यंत ऊर्जावान, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। सभी प्रतिभागियों ने फ्लेमिंगो पाठ्यक्रम की गहराई से समझ प्राप्त की और शिक्षण विधियों पर संवाद किया।
इस सफल आयोजन के लिए गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा, विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ सदस्यों की भूमिका अत्यंत प्रशंसनीय रही। उनके समर्पण और उत्कृष्ट समन्वय के कारण ही इस कार्यशाला को इतनी ऊँचाइयाँ मिलीं।
विद्यालय परिसर में इस प्रकार की शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन न केवल शिक्षकों को अद्यतन करता है, बल्कि छात्रों के हित में भी दूरगामी परिणाम देता है।