Third Eye Today News

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सी.बी.एस.ई. की दो दिवसीय ‘गणित कार्यशाला’ का भव्य आयोजन

Spread the love

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 2 एवं 3 अगस्त 2025 को सी.बी.एस.ई.-सी.ओ.ई. पंचकुला के तत्वावधान में “प्राथमिक कक्षाओं हेतु गणित शिक्षण” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल एवं गरिमामय आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता कर इसे अत्यंत ऐतिहासिक और ज्ञानवर्धक बना दिया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ग्रीन वेलकम समारोह से हुआ, जिसके पश्चात् विशिष्ट संसाधन व्यक्तियों — श्रीमती मसूमा सिंघा (प्रधानाचार्या, एम.आर.ए.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सोलन एवं असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर, डी.ए.वी. एच.पी. ज़ोन-जी) तथा श्रीमती ज्योति भगत (प्रधानाचार्या, सोलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल) — ने शिक्षण को बाल-केन्द्रित, रोचक और सरल बनाने के उद्देश्य से व्यावहारिक उदाहरणों, खेल आधारित गतिविधियों, अवधारणात्मक शिक्षण व डिजिटल संसाधनों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।

 

कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता की और इस आयोजन को एक प्रेरणादायक व नवाचारी अनुभव बताया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने कार्यशाला की सफलता पर गर्व प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन गणित शिक्षण की गुणवत्ता में न केवल अभूतपूर्व वृद्धि करेगा, बल्कि शिक्षकों की सोच और छात्रों के साथ उनके व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। उन्होंने सी.बी.एस.ई. सी.ओ.ई. पंचकुला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संसाधन व्यक्तियों, सहभागी शिक्षकों, आयोजन टीम और विद्यालय प्रबंधन की सराहना की, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह कार्यशाला अत्यंत सफल, अनुशासित एवं प्रेरणादायक बन सकी। डॉ. अरोड़ा ने अंत में यह विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएँ शिक्षा जगत में नवाचार और गुणवत्ता को नई दिशा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक