गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरवाइकल कैंसर पर जागरूकता संवाद आयोजित
दिनांक 23 जुलाई, 2025 गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में कक्षा पाँचवीं से बारहवीं की छात्राओं के लिए सरवाइकल कैंसर पर एक विशेष जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया। यह महत्वपूर्ण पहल इनर व्हील क्लब ऑफ सोलन सिटी द्वारा की गई, जो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का एक भाग है। इसका उद्देश्य युवाओं को सही स्वास्थ्य ज्ञान से सशक्त बनाना और प्रारंभिक आयु से ही रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करना है।
इस अवसर पर जिला अस्पताल, सोलन से डॉ. पल्लवी ने अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता के साथ छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह रोग कैसे विकसित होता है, इसके लक्षण क्या होते हैं और कैसे नियमित जाँच एवं टीकाकरण के माध्यम से इससे बचाव संभव है।
इनर व्हील क्लब सोलन सिटी की अध्यक्ष श्रीमती अनु केरू ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर स्वास्थ परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया। क्लब की अन्य सक्रिय सदस्यों के साथ श्रीमती चारु, जो स्कूल प्रबंधन की सदस्य होने के साथ-साथ इनर व्हील क्लब की एक प्रतिष्ठित सदस्य भी हैं, इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने भी छात्राओं को जागरूकता और आत्मबल के महत्त्व पर प्रेरक विचार साझा किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने इनर व्हील क्लब की इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें आत्म-विश्वास भी प्रदान करते हैं। उन्होंने डॉ. पल्लवी, श्रीमती अनु केरू, श्रीमती चारु एवं क्लब की सभी सदस्यों के प्रयासों की हार्दिक सराहना की।