गुरुकुल इंटरनेशनल का सराहनीय सामाजिक योगदान
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन ने समाज सेवा और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए वर्षा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु पूर्व में ही ₹1,71,000 (एक लाख इकहत्तर हज़ार रुपये) की राशि जिला उपायुक्त महोदय को सौंपी थी। आज दिनांक 15 सितम्बर को उपायुक्त महोदय ने विद्यालय के प्रबंधक पियूष गर्ग, प्रधानाचार्या महोदया डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा एवं दो प्रमुख अध्यापकों को साथ लेकर शिमला में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश महोदय को यह राशि औपचारिक रूप से प्रेषित की। इस अवसर पर गुरुकुल इंटरनेशनल, कुनिहार शाखा ने भी राहत कोष में ₹31,000 की राशि प्रदान कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह किया। इस प्रकार कुल ₹2,02,000 (दो लाख दो हज़ार रुपये) मुख्यमंत्री राहत कोष में अर्पित किए गए।
इस अवसर पर गुरुकुल इंटरनेशनल कुनिहार स्कूल के प्रबंधक समीर गर्ग और अदिति गर्ग की भी प्रमुख भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि दोनों विद्यालयों में यह पूरी राशि केवल एक दिन में ही एकत्रित की गई।
विशेष उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विद्यालय परिवार ने टीचर्स डे का उत्सव न मनाने का निर्णय लिया। सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने यह ठाना कि उत्सव पर होने वाले खर्च की राशि तथा अतिरिक्त सहयोग राशि को आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता में लगाया जाएगा। यह निर्णय न केवल विद्यालय की संवेदनशीलता और सेवा-भावना को दर्शाता है बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य समाज को संबल और दिशा प्रदान करना है।
माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश महोदय ने गुरुकुल इंटरनेशनल की इस महान पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन, अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि गुरुकुल परिवार का यह योगदान हिमाचल प्रदेश में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
जिला उपायुक्त, सोलन ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह एक अनूठा और अनुकरणीय योगदान है, जो गुरुकुल इंटरनेशनल विद्यालय की ओर से राहत कार्यों हेतु प्रदान किया गया है। गुरुकुल इंटरनेशनल विद्यालय सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है और यह प्रयास उसकी समाज सेवा की भावना को और प्रबल करता है।”
गुरुकुल परिवार इस अवसर पर उन सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करता है जिन्होंने इस कार्य में स्वेच्छा से योगदान देकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। विद्यालय परिवार आगे भी इसी भावना से समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।