गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व खेल विकास के लिए सरकार कर रही ठोस प्रयास : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर आधारभूत ढांचा और खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बैठक में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) में प्रदेश की बेहतरीन प्रगति पर शिक्षकों और अधिकारियों को बधाई दी गई। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश ने इस सर्वेक्षण में 21वें स्थान से 5वें स्थान तक छलांग लगाई है, जो सरकार की प्रभावी नीतियों और शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के दौरान प्रभावित स्कूलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए शिक्षा विभाग को आपदा राहत कोष से 30 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। यह राशि 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए लगभग 70 प्रतिशत स्कूलों पर खर्च की जाएगी। इसके साथ ही 56 अन्य स्कूलों को डे-बोर्डिंग स्कूलों में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। अटल आदर्श विद्यालयों के निरीक्षण के लिए भी अधिकारियों को शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 187 दिव्यांग जेबीटी और 194 शास्त्री शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा ड्राइंग मास्टर्स की नियुक्ति भी समयबद्ध ढंग से की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती विद्यार्थियों की संख्या और आवश्यकता के अनुसार की जाए तथा अनावश्यक डेपुटेशन तत्काल रद्द किए जाएं।
रोहित ठाकुर ने कहा कि शून्य परिणाम वाले स्कूलों और लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा। मेधावी छात्रों को समय पर टैबलेट वितरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से कॉलेजों का युक्तिकरण किया जाएगा और व्यावसायिक, कौशल आधारित तथा मनोविज्ञान और समाजशास्त्र जैसे नए विषय भी शुरू किए जाएंगे।