गांधी जयंती पर न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने मनाया संकल्प दिवस
राजगढ़: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे हिमाचल में न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ द्वारा संकल्प दिवस मनाया गया। इस अवसर पर न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लाक राजगढ़ द्वारा यह दिवस पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मनाया गया जिसमें राजगढ़ ब्लाक के कर्मचारियों ने मिलकर यह शपथ ली कि सभी कर्मचारी यह लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल ना हो जाए। 6 अक्टूबर को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ राजगढ़ एसडीएम राजगढ़ के द्वारा सरकार को ज्ञापन सौंपेगा की सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए और यह महासंघ यह लड़ाई तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल ना हो जाए। इस संकल्प दिवस पर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा उपाध्यक्ष सुनील सुशील शर्मा ,सचिव दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विपुल दानी ,बलबीर सिंह, राजीव सिंह श्यामानंद शर्मा ,गोपाल सिंह परमार ,राजू ,नरेंद्र चौहान ,कुशल कुमार ,अजय दत्त, घनश्याम, जोगिंदर सिंह ,राकेश व,नरेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।