गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत दो घायल

जिला चंबा में दर्दनांक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह साहो मार्ग पर बरौर के पास कार अचानक गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया और 2 घायलों को अस्पताल पबुंचाया। वहीं 2 मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

