गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवक घा.य.ल
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत दत्ताकांडी क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक निजी कार झीकणीपुल से चौपाल की ओर आ रही थी। कार में सवार तीन युवक अचानक दुर्घटना का शिकार हो गए जब गाड़ी चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में सवार थे तीन युवक
इस दुर्घटना में घायल युवकों की पहचान दिग्विजय सिंह निवासी गांव राकसा, डाकघर देहा, तहसील चौपाल; शनी पुत्र श्याम सिंह, निवासी देहा; और एरिक मेहता पुत्र सुरेश मेहता, निवासी शीला, देहा के रूप में हुई है। कार चला रहा था दिग्विजय सिंह। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और लापरवाही से ड्राइविंग की जा रही थी, जिसके चलते चालक दत्ताकांडी के पास नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी।