गश्त के दौरान पुलिस ने युवक से बरामद किए 91.75 ग्राम चरस
सोलन पुलिस ने गश्त के दौरान चंबा के एक युवक के पास से 91.75 ग्राम चरस पकड़ा है। जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस सदर थाना के तहत पड़ने वाली पुलिस चौकी सपरून की टीम बीती देर रात को क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान सोलन से कुमारहट्टी वाया बड़ोग सड़क पर पंचपरमेश्वर मन्दिर के समीप एक युवक पैरा फीट पर बैठ हुआ था। पुलिस को देखते ही युवक घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। तलाशी में युवक के कब्जे से 91.75 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर को हिरासत ले लिया है और आगामी शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान जिला चम्बा के गांव के खंगु निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

