गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पुंजविला में शरारती तत्वों का उत्पात, तोड़ीं गमले व कुर्सियां
शरारती तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। ताज़ा मामला गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल पुंजविला का है, जहां बीती रात अज्ञात लोगों ने स्कूल प्रांगण में रखे गमलों और कुर्सियों को नुकसान पहुंचाया।
सुबह जब स्कूल स्टाफ और छात्र पहुंचे, तो यह सब देखकर हैरान रह गए। स्कूल की हेड टीचर निर्जला शर्मा ने बताया कि इस घटना में फूलों के गमले और स्कूल की अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और उनकी शिकायत पुलिस को दी गई थी।
निर्जला शर्मा ने बताया कि एक बार फिर शरारती तत्वों ने स्कूल की संपत्ति को निशाना बनाया है। उन्होंने इस मामले की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों और पुलिस विभाग को दी है। बार-बार हो रही इन घटनाओं से स्कूल प्रबंधन और अभिभावक चिंतित हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में बड़ी घटना भी घट सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षा संस्थानों में तोड़फोड़ करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है। बच्चों के पढ़ाई के माहौल को खराब करना किसी भी तरह से बर्दाश्त योग्य नहीं है।