गला रेत कर व्यक्ति की हत्या की कोशिश, पुलिस मामले की तफ्तिश में जुटी

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के बोहलियों के जोगीवन के समीप एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या की कोशिश की गई। व्यक्ति को गंभीर हालत में नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही एसएचओ नाहन की टीम मौके पर जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जोगीवन पुल के समीप कमलेंद्र उर्फ कमलू (40) को सुबह करीब 8 बजे कंबल में लिपटा पाया गया।कमलेन्द्र के गले से लगातार खून बह रहा था।आशंका जाहिर की जा रही है कि हमलावरों ने उसे मरा समझकर छोड़ दिया। हो सकता है कि हमलावर व्यक्ति को मृत समझकर वहां से फरार हो गए। हालांकि अभी कमलेंद्र बयान देने की हालत मे नहीं है। बयान के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।




