गर्लफ्रेंड की गला रेत कर हत्या करने के बाद जहर खाकर ब्वायफ्रेंड की आत्महत्या
बवाना के एक होटल के कमरे में बुधवार को एक युवती और युवक का शव मिला है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि होटल में प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला रेत कर हत्या की और बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक-युवती दोनों 21 साल के हैं। युवती बवाना जेजे कालोनी की रहने वाली थी और युवक हरियाणा के हलालपुर का रहने वाला था। मंगलवार सुबह दस बजे उन्होंने होटल में कमरा लिया था और बुधवार सुबह दोनों का शव मिला है। युवती के गले पर चोट के निशान हैं जबकि लड़के के मुंह पर सूखे झाग के निशान मिले हैं और उसके शरीर से दुर्गंध आ रही है।







