पहाड़ी दरकने से 5 मकानों सहित प्राथमिक व मिडल स्कूल को खतरा

Spread the love

 सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत सलवाना के गमोहू गांव में भारी वर्षा से प्राथमिक और मिडल स्कूल सहित ग्रामीणों के पांच मकानों को पहाड़ी के मलबे की जद में आने का खतरा बना हुआ है। गुरुवार को खतरे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल में छुट्टी कर दी है। पहाड़ी दरकने से जहां पर भारी मलबा आने से सड़क बंद हो गई है तो वही पर प्राथमिक और मिडल स्कूलों और पांच घरों का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।वही, सूचना मिलने पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदर नगर के विधायक राकेश जंवाल मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेते हुए प्रभावित लोगों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर हरसम्भव सहायता करने क आश्वासन दिया। मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षात्मक अतिआवश्यक कार्रवाई अमल में लाते हुए बंद रास्ते व सड़क को बहाल करने की बात कही। इसके साथ विधायक राकेश जंवाल ने एसडीएम सुंदरनगर से मामले को लेकर अतिआवश्यक कार्रवाई अमल में लाने को लेकर बात की। पांचों घरों के मुखिया लालमन, इंद्र देव, लता देवी, देशराज सहित परिवारजनों से बातचीत करते हुए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ पंचायत प्रधान चंपा देवी, कंदार पंचायत के उपप्रधान प्रकाश, मंडल प्रवक्ता देशराज ठाकुर और क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक