गधे की लीद और भूंसे से बना रहे थे मसाला, फैक्ट्री का मालिक हिंदू युवा वाहिनी के नेता गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला में पुलिस ने नकली मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री में गधे की लीद, भूंसे , नकली रंग और तेजाब की मदद से नकली मसाले तैयार किए जा रहे थे। चौकने वाली बात यह है कि इन मसालों को बनाकर विभिन्न कंपनियों के रैपर में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि यह फैक्टरी हिंदू युवा वाहिनी संगठन के सह मंडल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय की है। वह भी मौके पर ही टीम को मिला। इस संगठन को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2002 में बनाया था। अधिकारियों के अनुसार, छापे के दौरान मौके पर विभिन्न ब्रांड के करीब 1000 खाली पैकेट और करीब 100 पैकेट भरे हुए मसालों के पाए गए। जब फैक्टरी मालिक अनूप वार्ष्णेय से इन ब्रांडों के लाइसेंस संबंधी कागजात मांगे गए तो मौके पर वह कोई भी लाइसेंस संबंधी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर एसडीएम ने फैक्टरी को सील कर दिया गया।
संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा- हमने कुछ स्थानीय ब्रांडों के नाम पर पैक किए जा रहे 300 किलोग्राम से अधिक नकली मसाले जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि 27 से अधिक नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फैक्ट्री मालिक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


