गजब हो गया, ब्लैक बुधवार रहा आज का दिन

Spread the love

कन्नूर. तमिलनाडु के कन्नूर में भारतीय वायुसेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त (Tamil nadu Helicopter Crash) होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CSC General Bipin Rawat Helicopter crash), उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया है. भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘बहुत ही अफसोस के साथ अब इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है.’ 14 लोगों में से एक शख्स इस हादसे में जिंदा बच गए हैं. वायुसेना के ट्वीट के मुताबिक, तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Gp Capt Varun Singh) जिंदा बच गए हैं और उनका इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है. ट्वीट में कहा गया है कि फिलहाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक