गगन चौहान के पिता के निधन पर सोलन कांग्रेस ने जताया शोक
जिला कांग्रेस सोलन विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व
बघाट कॉपरेटिव बैंक के निदेशक अधिवक्ता गगन चौहान के पिता पर सोलन कांग्रेस ने जताया शोक ।
जिला कांग्रेस सोलन विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व बघाट कॉपरेटिव बैंक के निदेशक अधिवक्ता गगन चौहान के पिता जगमोहन के निधन पर भगाट कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, हिखचल प्रदेश उच्च न्यालय में उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा,राहुल ठाकुर सुरेंद्र सेठी उषा शर्मा, जतिन साहनी, किशन ग्रोवर , पूनम ग्रोवर अमन सेठी, संजय भंडारी , मोहन मेहता, अजय चौहान राजीव कौड़ा ,अभय शर्मा पुनीत नारंग , निखिल गौतम ,निशांत मकोल राजेश पूरी, नवीन वर्मा,शोक व्यक्त किया है व शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व संवेदना व्यक्त की व इस दुख से उभरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।