गंगूराम मुसाफिर व दयाल प्यारी फिर आमने-सामने, अब तो हद हो गई ……..
राजगढ़ (पवन तोमर) दयाल प्यारी के कांग्रेस में आने से पच्छाद कांग्रेस मंडल में खलबली मच गई है । इस सियासी घमासान में दयाल प्यारी को हाशिए पर लाने में मंडल द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है । बीते 2 अक्तूबर को गांधी जंयती पर पझौता में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा एक मेले का आयोजन किया गया था । जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ पच्छाद के सात बार रह चुके पूर्व विधायक जीआर मुसाफिर तथा करनेश जंग भी शामिल थे । पझौता के लोगों द्वारा इस समारोह में दयाल प्यारी को भी आंमत्रित किया गया था । समारोह में दयाल प्यारी का आना पच्छाद कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आया। समारोह में शामिल होने पर पच्छाद कांग्रेस द्वारा दयाल प्यारी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा दिया और इस बारे मिडिया में बयान भी जारी कर दिया ।


राजगढ़ (पवन तोमर) दयाल प्यारी के कांग्रेस में आने से पच्छाद कांग्रेस मंडल में खलबली मच गई है । इस सियासी घमासान में दयाल प्यारी को हाशिए पर लाने में मंडल द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है । बीते 2 अक्तूबर को गांधी जंयती पर पझौता में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा एक मेले का आयोजन किया गया था । जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ पच्छाद के सात बार रह चुके पूर्व विधायक जीआर मुसाफिर तथा करनेश जंग भी शामिल थे । पझौता के लोगों द्वारा इस समारोह में दयाल प्यारी को भी आंमत्रित किया गया था । समारोह में दयाल प्यारी का आना पच्छाद कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आया। समारोह में शामिल होने पर पच्छाद कांग्रेस द्वारा दयाल प्यारी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा दिया और इस बारे मिडिया में बयान भी जारी कर दिया ।